KhabarNcr

रामबीर गौड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल

फरीदाबाद: 04 सितंबर, तिगांव विधानसभा के गांव खेडी कलां निवासी रामबीर गौड बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था दिखाते हुए पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला जोन प्रभारी मुन्नी लाल दीपिया, स.उपकार सिंह, गंगालाल गौतम, गांव निवासी पंडित देवीराम, पं. करतार, श्रीचंद, पं.बेदी प्रधान, चौ. प्रसांत, राजाराम, रामराज, मंगलङ्क्षसह, विनोद चौधरी, धर्म सिंह, संगठन मंत्री नीरज गौतम, विधानसभा अध्यक्ष के. एल गौतम, महावीर सिंह, डॉ. रामसिंह, राम गोपाल, विजय सिंह, रोहताश, धर्म सिंह, उद्धम सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने के बाद रामबीर गौड ने कहा देश ने पिछले सत्तर साल में कांग्रेस भाजपा सहित अनेक पार्टियों को देख लिया, मगर गरीब, मजदूर और युवा वर्ग का भला किसी ने नहीं किया। इन पार्टियों ने केवल सपने दिखाकर जनता को मूर्ख बनाया है। उन्होने कहा बसपा प्रमुख बहन कुमारी मायावती जी ने उत्तर प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री बनकर सर्वजन के लिए अच्छा काम किया है। उन्होने कहा बसपा मानवतावादी विचारधारा की पार्टी है, और यही पार्टी देश का भला कर सकती है। इसलिए उन्होने बसपा को ज्वाईन किया है। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा बसपा सभी जाति धर्म का सम्मान करती है, इसलिए बहन जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए सर्वजन हिताय – सर्वजन सुखाय की नीति से काम किया।

You might also like

You cannot copy content of this page