फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) 10 सितंबर, विजयदशमी का त्यौहार करीब है, देश के अलग अलग राज्यों में रामलीलओं का मंचन किया जाता है रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया जाता है। इसमें कई कलाकार रामजन्म से लेकर रावण-वध और भरत-मिलाप जैसी घटनाओं का मंचन करते हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद के एनआईटी 5 एम ब्लॉक की श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी के प्रधान तेजिंदर खरबंदा ने बताया कि इस बार भी श्री धार्मिक लीला कमेटी के तत्वाधान में रामालीला का मंचन 25 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा।
आपको यंहा बता दे कि पिछले 45 सालों से एनआईटी पांच नंबर एम ब्लॉक में श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता रहा है जो अपने आप में एक मिसाल है जिसमें कलाकार अपना किरदार बखूबी से निभाते आ रहे हैं और इस बार भी कलाकार अपनी कला से दर्शको को मुग्ध कर देंगे, जिसमें उन्होने अपनी तैयारी तेज कर दी है।
प्रधान तेजिंदर खरबंदा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है जो 25 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगा और कमेटी के कलाकारों द्वारा रिहर्सल भी शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि इस बार श्री धार्मिक लीला कमेटी के डायरेक्टर जो पिछले 25 साल से हरीश आजाद थे पर किसी कारणवश इस बार डायरेक्टर गुलशन नागपाल है जो कमेटी के सीनियर कलाकार भी है उन्हें डायरेक्टर पद का भार सौंपा गया है
तेजिंद खरबंदा ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन अद्भुत होगा जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है खरबंदा ने शहर की जनता से अपील की है कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रामलीला मंचन का आनंद लें और अपनी संस्कृति और सनातन को याद रखें इस बैठक में प्रधान तेजिंदर खरबंदा उप प्रधान सतीश नागपाल मीडिया प्रभारी जितेश गेरा और मंच संचालक पंकज खरबंदा के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।