KhabarNcr

महाराजा अग्रसेन चौक के पुनर्निर्माण का कार्य जोरों पर: टिपरचंद शर्मा

बल्लभगढ़: 22 फ़रवरी, मैन बाजार के महाराजा अग्रसेन चौक के पुनर्निर्माण का कार्य जोरों से चला हुआ है,अग्रसेन चौक के पुनःनिर्माण के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने अपने ऐच्छिक  कोष से करीब 11 लाख रुपए की राशि जारी की थी । जिसके बाद यह चौक बनाया जा रहा है,  चौक पर सफेद पत्थर लगाकर सुंदर बनाया जा रहा है,यह चौक जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस कार्य का निरक्षण करने आज प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने बाजार में दुकानदारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना । उन्होंने कहा कि अग्रसेन चौक के बराबर से निकल रही बिजली की लाइन को केबल में बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। यही नही नगर निगम् सफाई टीम को भी पंजाबी वाडा में साफ सफाई करने की बात कही। दुकानदारों ने शर्मा का बाजार में आकर उनकी समस्याओ को सुनने के लिए धन्यवाद भी जताया। इस मौके पर देवेंद्र ग़ोयल, विधायरत्न, राजीव ग़ोयल, पारस जैन ,गोविंदा, राहुल गर्ग, अतुल गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल, उमेश ग़ोयल, महेश ग़ोयल, अनुराग गर्ग, दिपांसु अरोड़ा, गुलशन बंसल,परवीन बंसल  सहित बाजार के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page