फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) 11 सितंबर, पिछले दो महीनों से जाम और ओवरफ्लो सीवर की समस्या झूझ रहे 3 सी और एफ ब्लॉक की डिवाइडिंग रोड़ पर बने मकानो में रहने वाले निवासियों को राहत मिली है ।
यंहा आपको आपको बता दें कि पिछले 2 महीने से तीन नंबर सी ब्लॉक मैं सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी जमा था जिससे लोग बदबू के साथ-साथ बीमारी से भी परेशान थे क्योंकि जिस तरह से गंदे पानी में मच्छर पनपते हैं तो उसे गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है परंतु आज सी ब्लॉक के शुभचिंतक सदस्यों द्वारा इस समस्या का समाधान कर दिया गया है, जिसमें विधायिका सीमा त्रिखा के सहयोग से संजय महिंद्रू के विशेष योगदान और ब्लॉक के शुभचिंतक संजय अरोड़ा, वसुमित्र सत्यार्थी और एमसीएफ की टीम के प्रयासों से आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार चले अभियान में 3सी 178 में सीवर जाम के निवारण हेतु सी और एफ ब्लॉक डिवाइडिंग रोड पर बीकानेर स्वीट्स से सेतिया मैडिकोज तक 4 बुरी तरह गंदगी से भरे मेन होल साफ करवाने के बाद 3सी 75 से 104 वाली लेन में जाम सीवर लाईन के भरे मेन होल की भी सफाई करवा दी गई है। जिसका श्रेय उपरोक्त में दिए गए लोगो को जाता है, इस सब सीवर सफाई अभियान में सभी सी ब्लॉकवासियों के सपोर्ट के लिए विशेष आभार जताया गया जिसमें सुनील कथूरिया, पवन मेहता, सेतिया मैडिकल, इन्द्रसेन वर्मा, लोकेश शर्मा, प्रकाश नासवा, मनोज गोरा और अन्य सी और एफ ब्लॉक निवासी शामिल रहे।