श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी में केंद्रीय राज्य मंत्री और हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने की शिरकत
फरीदाबाद: 02 अक्टूबर, श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने पंहुच कर रामलीला का मंचन देखकर कमेटी की सराहना की। फरीदाबाद डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 के सभागार में श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहां कि प्रभु राम के जीवन से हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है आज्ञाकारी पुत्र, बड़े भाई, आदर्श राजा के रूप में उन्होंने हर तरह के उदाहरण प्रस्तुत किए वही महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा जो महिलाएं इस मंचन में भाग ले रही है वह उनका सम्मान करती है और वे नारी शक्ति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
आपको आपको बता दें कि श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुकी है और इस बार देश विदेश से मेहमान इस रामलीला मंचन को देखने आए हैं, जो नीदरलैंड और अमेरिका से आए है उन्हने रामलीला का मंचन देखा और उनकी भरपूर सराहना की। अमेरिका के रमेश कपूर ने कहा कि उन्होने करीब तीस वर्षो बाद रामलीला देखी है और इस मंचन के कलाकार अपनी भूमिका बड़ी इमानदारी से निभा रहे है व अपनी संस्कृति को आगे ले जाने का काम कर रहै है जो आने वाली पीढ़ी इसे सदा याद रखेगी।