KhabarNcr

तीन सी ऍफ़ डी और ई ब्लॉक के निवासियों ने सीमा त्रिखा का गर्मजोशी के साथ किया भव्य स्वागत

ख़बरें NCR  रिपोर्टर पंकज अरोड़ा,फरीदाबाद: 20 मार्च:– नवगठित हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेने के बाद आज अपने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची सीमा त्रिखा का अनखीर गांव के नजदीक सेक्टर-21डी स्थित समन्वय मंदिर पर पहुंचने पर ग्राम अनखीर की ओर से ग्रामवासी अगुवाई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्थानीय सेक्टर-21डी  तथा अनखीर गांव के लोगों ने सीमा त्रिखा को  फूलमलाए व  बुक्के आदि भेंट करके भव्य स्वागत किया,
इसके बाद जैसे ही सीमा त्रिखा का काफ़िला तीन नंबर पंहुचा  तीन सी, ऍफ़, डी और ई ब्लॉक के निवासियों ने बीकानेर चौक पर सीमा त्रिखा को फूलमालाएं व बुक्के आदि भेंट करके गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया और लोगों द्वारा लगाए गए सीमा त्रिखा जिंदाबाद-नायबसिंह सैनी जिंदाबाद तथा पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी हुई, समाजसेवी आर के अरोड़ा ने स्थानीय निवासियों व सीमा त्रिखा के काफ़िला के लिए चाय समोसे और लड्डुओं का प्रबंध कर रखा था ! सीमा त्रिखा ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे कहा कि अब वह मंत्री बनने पर अपने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के बचे हुए जरूरी कार्यों को सही समय आने पर और तीव्र गति से पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगी और अपने हलके तथा प्रदेश के सभी लोगों की उम्मीदो पर खरा उतरेंगी।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा के देवर अतुल त्रिखा, आर के अरोड़ा, सुनील कथूरिया, विनोद सभरवाल, तीन सी आर डब्ल्यू प्रधान सतीश फागना, सिटीजन वेलफेयर से आशा भाटिया, तीन डी आर डब्ल्यू प्रधान यशपाल जयसिंह, महिंदर पाल भाटिया, प्रेम आहुजा, सरदार प्रीतम सिंह, संजय अरोड़ा, संजय महिन्द्रू, आंचल अरोड़ा, संजय अरोड़ा, राजेश भाटिया, बन्नूवाल बिरादरी सहित अन्य कई रिश्तेदार, नजदीकी लोग, उनके समर्थक और भारी संख्या में क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे।
You might also like

You cannot copy content of this page