खबरें Ncr: रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद: 20 मार्च, तीन ए ब्लॉक निवासियों ने सरदार परविंदर सिंह महासचिव कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए एनआईटी फरीदाबाद एवं निवर्तमान पार्षद मनोज नासवा की उपस्थिति में आरडब्लूए का गठन किया गया जिसमें रितेश भाटिया को प्रधान, हरीश बवेजा को उपप्रधान, पवन तनेजा महासचिव, राजेश डग(राजू) कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि कनफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए एनआईटी फरीदाबाद का प्रयास है कि प्रत्येक ब्लॉक में आरडब्लूए का गठन किया जाए ताकि सभी ब्लॉक का विकास हो सके। सभी आरडब्लूए के पदाधिकारियों को कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए एनआईटी फरीदाबाद में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा ताकि सभी ब्लॉक्स की समस्याओं को सामूहिक रूप से कनफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यू द्वारा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ उठाया जा सके।
3 ए ब्लॉक के पार्क को सरदार परविंदर सिंह और 3A ब्लॉक की टीम द्वारा विकसित किया गया है जिसकी 3 ए ब्लॉक में सभी निवासियों द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की जा रही है।नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने 3A ब्लॉक के सभी निवासियों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में ब्लॉक की समस्याओं को हल करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा और आरडब्ल्यूए को रजिस्टर्ड कराया जाएगा ताकि नगर निगम से पार्क को अपने अधीन लिया जाए और अपने स्तर पर उसे विकसित किया जाएगा। सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए एनआईटी फरीदाबाद आरडब्लूए को रजिस्टर्ड कराने के लिए पूरा सहयोग करेगी।