KhabarNcr

संतोष मल्होत्रा की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: 24 दिसम्बर। स्व0  संतोष देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर एनआईटी 3 स्थित संतोष अस्पताल के सामने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन संतोष अस्पताल के सौजन्य से किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी, शुगर, ब्लड टेस्ट, आँख, नाक, कान एवं ह्रदय जांच की गई। शिविर में आने वाले लोगों को निशुल्क दवाइयाँ वितरित कराई गई। शिविर में आने वाले लोगों की ईसीजी, यूरिन, ब्लड, एक्स रे, अल्ट्रसाउन्ड आदि जांच 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ की गई। शिविर में लगभग 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। संतोष अस्पताल के निदेशक डॉ संदीप मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनकी माताजी संतोष मल्होत्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

Oplus_131072

उनकी पुण्यतिथि को हम प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं, क्योंकि उनकी प्रेरणा लेकर ही हम जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उनके सिद्धांतों को पूरा किया जाए। आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर उनकी याद में आयोजित किया गया है और सैंकड़ों लोग इस शिविर का लाभ ले रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने शिरकत की और संतोष अस्पताल द्वारा लगाए गए इस स्वास्थ्य जांच शिविर की खुले दिल से प्रसशा की। उन्होंने कहा कि माँ की प्रेरणा से ही डॉ संदीप मल्होत्रा लोगों की सेवा का कार्य निर्बाध रूप से कर रहे हैं। केवल स्वास्थ्य जांच शिविर ही नहीं, संतोष अस्पताल वह संस्थान है, जहां, गरीब, जरूरतमंदों को बहुत कम कीमत पर बेहतर इलाज की सुविधा मिलती है।

इस शुभ अवसर पर हम यही कहना चाहते हैं कि माता स्व0 संतोष मल्होत्रा के आशीर्वाद से डॉ संदीप मल्होत्रा का कारवां यूँही चलता रहे और लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहें। इस अवसर पर विधायक एनआईटी के भाई धर्मेन्द्र फागना, पूर्व जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा, पार्षद मनोज नासवा, पूर्व मेयर सुमन बाला, योगेश ढींगरा, डॉ सुदेश भाटिया, डॉ योगेश भाटिया आदि मौजूद रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.