खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 21 जून, पूरे भारत में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है वंही इस अवसर पर रोज गार्डन एनआईटी फरीदाबाद में भी योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी सरदार परविंदर सिंह को उनके द्वारा रोज गार्डन में जो सफाई अभियान चलाकर उसे साफ सुथरा किया उसके लिए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
समाजसेवी सरदार परविदर सिंह ने रोज गार्डन में पिछले काफी समय से सफाई का जिम्मा उठाया हुआ है उनके प्रयास के कारण ही पूरा रोज गार्डन साफ सुथरा और हरा भरा सुंदर लगने लगा है। उनके इस कार्य के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की और उनके साथ मिलकर सफाई अभियान को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि हर एक व्यक्ति को योग करना चाहिए क्योंकि योग से ही हम हर प्रकार की बीमारी से छुटकारा पा सकते है इसलिए कहते हैं कि करो योग और रहो निरोग और योगा से ही होगा परविंदर सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए क्योकि पौधे जब वृक्ष बन जाते हैं तो वह हमारे लिए बहुत उपयोगी बन जाते हैं जिससे हमें अनेकों जड़ी बूटी प्राप्त होती है। परविंदर सिंह ने आगे कहा कि हमें अपने घर के अलावा अपने आस पास और समाज में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।