अब लगाकर नए पंख, उड़ेंगे नयी उड़ान
फरीदाबाद: 04 जनवरी, नव वर्ष 2023 की एक बेहतरीन शुरुआत करते हुए, यूट्यूब चैनल TEACHER COOL की फाऊंडर जन्नत खत्री ने इस खुशी को फरीदाबाद के गरीब बच्चो के साथ साझा किया व उन्हें नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं दीं, दुयाएं दी।
एक बार फिर जन्नत खत्री ने यही संदेश दिया कि यदि हम सब चाहे और हर एक इंसान एक दूसरे इंसान की मदद करे तो हम इस देश, इस धरती को सभी के लिए स्वर्ग बनाने में सक्षम हैं। और यदि स्वर्ग न भी बना पाए तो एक खुशहाल वातावरण तो बना ही सकते हैं। और इसी मंशा के साथ उन्होंने सभी बच्चो में ढेर सारी छोटी छोटी खुशियां को साझा किया और बीते वर्ष में सभी बुरी यादों को छोड़, अच्छी यादों के साथ इस नए वर्ष में नए जोश , नईं उमंग के साथ एक नई उड़ान लेने के लिए प्रेरित किया।