KhabarNcr

अमृता अस्पताल में स्कूल के बच्चों ने मनाया डॉक्टर्स डे

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 02 जुलाई, अमृता हॉस्पिटल में सुबह 10.30 बजे डॉक्टर्स डे का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे MVN स्कूल (नर्सरी और केजी) से 160 बच्चे और सहित 8 स्टाफ के लोग और APJ स्कूल के छात्र पहुँचे |

नन्हे मुन्ने बच्चो ने डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी और धन्यवाद स्वरुप कार्ड्स और फूल दिए | बच्चो के प्यार से डाक्टर्स अभिभूत नजर आये उन्होंने बच्चो का धन्यवाद करते हुए उन्हें कुकीज़ और जूस आदि खाने -पीने को दिया, जिससे बच्चे काफ़ी ख़ुश नजर आये | इस तरह के आयोजन से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालो और समाज के बीच विश्वास के गहन संबंधों को मजबूती मिलती है।

इस दौरान डॉ. आशुतोष ,डॉ. सचिन मित्तल, डॉ. संजय पांडे, डॉ. संजय रैना, डॉ. इला झा,डॉ. सफलता ,डॉ. मीनाक्षी धर,डॉ. स्वाति , डॉ. जया,डॉ. श्वेता महेंदीरत्ता, डॉ. साहिल गबा,डॉ. शिल्पा खुल्लर, डॉ. श्वेता राजदान, डॉ. नम्रता सेठ,डॉ. चित्रलेखा दे,डॉ. निवेदिता,डॉ. भास्कर,डॉ. देबज्योति,डॉ. ऋतेश गोयल,डॉ. उर्मिला,डॉ. आनंद,डॉ. मानवाडॉ. समीर भटे,डॉ. मौशमी ,डॉ. अपर्णा महाजन सहित हॉस्पिटल के अन्य लोग भी उपस्थित रहें |

You might also like

You cannot copy content of this page