KhabarNcr

धारा 144 लागू है, सार्वजनिक स्थल पर किसी तरह का कोई जमवाड़ा नहीं होगा: पुलिस कमिश्नर

ताजा प्रकरण को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, 4000 पुलिसकर्मी किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार।

किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा । सार्वजनिक स्थल पर किसी तरह का कोई जमवाड़ा नहीं होगा, फरीदाबाद शहर में धारा 144 लागू है।

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद:  01 अगस्त, पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आज सुबह टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने सभी डीसीपी एसीपी ,क्राइम ब्रांच और थाना प्रबंधक चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए कहीं पर भी कोई व्यक्ति किसी भी तरह की गड़बड़ी करने या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

5 या 5 से अधिक व्यक्ति किसी उद्देश्यपूर्ण मंशा से या किसी संगठन, जाति, धर्म ,समुदाय के खिलाफ इकट्ठा होकर कोई मीटिंग नारेबाजी धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पुलिस की मॉनिटरिंग जारी है ।किसी भी तरह की अफवाह फैलाने ,धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित भड़काऊ और मैसेज फॉरवर्ड ना करे।

साइबर पुलिस इस पर निगरानी रख रही है।

फरीदाबाद के कुछ असामाजिक तत्व अपने मोबाइल की बजाय किसी दूसरे मोबाइल से कुछ मैसेज इधर-उधर फॉरवर्ड कर रहे थे उन पर पुलिस की नजर थी। और वो पुलिस के रडार पर थे। ऐसे असामाजिक तत्वों को पुलिस ने धर दबोचा है।

फरीदाबाद में शांति कायम रहे इसके लिए पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाएगा

फरीदाबाद मे एसीपी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे पेट्रोलिंग करते रहेंगे रहेंगे, 8- 8 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है।

क्राइम ब्रांच संदिग्ध लोगों पर निगरानी रख रही है। थाना चौकी की पुलिस मैक्सिमम फोर्स के साथ अपने अपने एरिया में अलर्ट है।ड्यूटी पर रहेंगे किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस सक्षम है। फरीदाबाद शहर की शांति हर हालत में बनाई रखी जाएगी।जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। आमजन से अपील असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आए शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें उपद्रवियों असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।।

You might also like

You cannot copy content of this page