KhabarNcr

एनआईटी एक नंबर एच ब्लॉक पार्क में आयोजित लंका दहन कार्यक्रम में पहुँचें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप

फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा ) खबरेंNCR, 04 अक्टूबर: त्यौहारी सीजन में जंहा पूरे देशभर में नवरात्रि पर्व व गरबा और डांडिया की धूम रही तो वंही नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी पूजन कर कंजक पूजी गई और रात को जगह-जगह लंका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फरीदाबाद की बढखल विधानसभा के अंतर्गत एनआईटी एक नंबर एच ब्लॉक के पार्क में विशाल लंका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ! आपको बता दे कि देशभर में विजयदशमी का त्यौहार आगामी 05 अक्टूबर को मनाया जाएगा और विजयदशमी से दो दिन पहले लंकादहन किया जाता है !

लंका दहन कार्यक्रम के तहत बीती रात बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिनका आयोजकों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी एवं पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा भी मौजूद थे वहीँ इस मंच पर आम आदमी पार्टी व भाजपा के नेता भी एक ही मंच पर दिखे।  इस मौके पर जहाँ हनुमान जी के स्वरूप बने कलाकार ने लंका को अपनी गदा से तोड़ने का काम किया वहीँ विजय प्रताप ने लंका दहन के लिए अग्नि लगाई जिसके बाद पूरा महल जय श्रीराम जयकारों से गूँज उठा। 

वहीँ इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय प्रताप ने सभी को विजय दशमी की आगामी शुभकामनायें दी वहीँ बड़खल क्षेत्र के एनआईटी दशहरा मैदान में शहर के सबसे बड़े दशहरे के आयोजन पर पिछले कईं सालों से हो रही राजनीती पर कहा की यह तो सारे शहर को मालूम है की मौजूदा सरकार की विधायक ने फरीदाबाद का जो ऐतिहासिक दशेहरा था उसकी छवि को उन्होंने प्रयास किया है ऐसी उम्मीद उनसे नहीं थी जिसकी वजह से पूरा शहर आहत है।  वहीँ हम बार बार कहते हैं की अपनी भूल सुधारों लेकिन अब तक इनमे सुधार नज़र नहीं आया।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page