KhabarNcr

तीन एफ सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा करवाया गया सीवरेज की सफाई का कार्य

खबरेंNcr, फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा ) शहर में सीवर की लाइने जाम है और जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है हालांकि बढकल विधानसभा विधायिका सीमा त्रिखा के प्रयास से सीवर लाइनों की सफाई का काम शुरू हो चुका है और इसका असर भी दिखाई देने लगा है, तीन एफ सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सीवरेज की सफाई का कार्य करवाते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि तीन एफ ब्लॉक में कई दिनों से सीवर की लाइने बंद पड़ी थी जिससे गंदा पानी सड़कों और घरों में भर जाता था उसके कारण बदबू व गंदे पानी में पनपते मच्छरों से बिमारी का डर लगा हुआ था। इस बात को लेकर स्थानीय निवासी विधायिका सीमा त्रिखा से मिले और सीवर संबंधित समस्या से अवगत कराया और बढखल विधायिका सीमा त्रिखा ने समाजसेवी संजय महेन्द्रू को सीवर लाइन जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कहा और तीन एफ ब्लॉक में सफाई का काम शुरू कराया। जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की साँस ली। तीन एफ सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि तीन-चार दिन तक सीवर मशीन ब्लॉक के सभी मेन होल को साफ करेगी। तीन एफ सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों में अतुल त्रिखा, आशा भाटिया, वंदना, भावना कपूर, आर के शुभ, विनोद सबरवाल, प्रशांत गौड़, प्रेम आहूजा, रमेश कालड़ा, जितेन्द्र वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

वंही दूसरी और आपको बता दे कि एनआईटी तीन में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है एन आई टी तीन नंबर ऍफ़ ब्लॉक श्री राधा कृष्ण मंदिर है जहा कूड़े का ढेर लगा हुआ है आप तस्वीरों में साफ देख सकते है और आवारा पशु भी इन तस्वीरों में दिखाई दे रहे है सवाल यहाँ यह उठता है कि मंदिर के साथ कूड़े का ढेर ?

और दूसरी तस्वीर एन आई टी तीन नंबर सरकारी स्कूल की है जहा स्कूल के बहार कूड़े और गंदगी का ढेर लगा हुआ है और यहाँ भी आप आवारा पशु देख सकते है।

कूड़े के ढेर के ठीक सामने भुवनेश कुमार ढींगरा मेमोरियल पार्क है यहाँ भी एक सवाल कि यहाँ स्कूल भी है और पार्क भी आश्चर्य होता है यह सब देखकर की प्रशासन आखिर कर क्या रहा है और इसी गंदगी से कई गंभीर बीमारियों का ख़तरा बना रहता है। एक तरफ तो सीवर लाइन की सफाई का काम जारी है मगर दूसरी और कूड़े के ढेर ??

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page