फरीदाबाद: 09 नवंबर, ( पंकज अरोड़ा ) बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एन एच 3 सी ब्लॉक में 2 महीने से सीवर का गंदा पानी जमा है, एन एच 3 के निवासियों ने कई बार एमसीएफ में शिकायत भी की है और इसके साथ साथ वार्ड नंबर 15 के पार्षद संदीप भारद्वाज और विधायिका सीमा त्रिखा से भी गुहार लगा चुके हैं परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है आपको बता दें कि 3 सी ब्लॉक मैं r.w.a. भी बनी हुई है जिसमें जिसके तहत साफ सफाई और हरियाली को लेकर यहां के निवासी काफी मुस्तैद नजर आते हैं परंतु असली हालात पर जाए तो स्थिति बद से बदतर हुई पड़ी है जिसका ध्यान अभी तक R.W.A. के पदाधिकारियों का नहीं गया है या वह इस और अपना ध्यान लगाना नही चाहते, यह बात 3 सी ब्लॉक मैन रोड़ ( सी और एफ डिवाइडिंग रोड ) के लोगों ने एक बैठक मे कही आपको बता दे कि कई सालों का दंश झेल रहे एनआईटी के निवासी अच्छे खासे परेशान है क्योंकि सीवर लाइने बहुत ही खराब स्थिति में है जगह जगह पर सीवर का गंदा पानी फैल रहा है जिससे बदबू के साथ-साथ गंभीर बीमारी भी पैदा होने की आशंका बनी रहती है हालांकि एनआईटी के निवासी समय-समय पर प्रशासन,नेताओ और अधिकारियों से लगातार शिकायत करते रहते हैं परंतु इन अधिकारियों पर के कान पर जूं तक नहीं रेंगी
समाचार एव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या ईमेल करें [email protected]
यंहा बात सिर्फ तीन नंबर सी और एफ ब्लॉक की ही नहीं पूरे एनआईटी की है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और गंदगी का आलम तो यह है कि हर कोने या चौराहे पर नज़र दौड़ाई जाए तो गंदगी का अंबार देखने को मिल जाएगा, अगर सरकार की बात करें तो सबका साथ सबका विकास को लेकर जो नारे लगाए जाते हैं वह कहीं ना कहीं एनआईटी निवासियों के साथ एक भद्दा मजाक है हालांकि प्रशासन की ओर से जब भी सफाई की जाती है तो वह महज एक दिखावा है क्योंकि सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में जमा पड़ा है जिसका एक उदाहरण इस खबर के साथ तस्वीर भी संलग्न है यह तस्वीर तीन नंबर सी ब्लॉक मकान नंबर 178 मैन रोड़ की है जो करीब 2 महीने से यह सीवर का गंदा पानी यहां जमा है बड़े-बड़े दावे करने वाले या यूं कहें समाज के ठेकेदारों की आंखों पर पट्टी क्यों बंधी पड़ी है क्या उनका यह दायित्व नहीं बनता की कि अपने घर के साथ साथ अपना मोहल्ला अपना समाज और अपने शहर को साफ सुथरा रखा जा सके। यंहा के निवासियों ने जब सी ब्लॉक के प्रधान सतीश फागना से इस बारे बात की तो उन्होने बताया कि एमसीएफ में उनकी बात हो चुकी है और जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी और वही विधायिका सीमा त्रिखा ने भी फोन पर इस समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया। सी ब्लॉक निवासी इन्द्रसेन वर्मा ने बताया कि बार बार सीवर लाइन बंद हो जाती है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वही एफ ब्लॉक निवासी रश्मि सेतिया ने कहा कि सीवर लाइन बंद होने की वजह से घरों में बदबू होने के साथ-साथ बिमारी का डर भी बना रहता है। इस बैठक में सुनील कथूरिया, हनी छाबड़ा, रश्मि सेतिया, राजकुमार बाली, इन्द्रसेन वर्मा, पवन मेहता, धर्मपाल मुंजाल, प्रकाश कुमार, लोकेश शर्मा, कविता अरोड़ा, ज्योति वर्मा, संजय कुमार, मनोज गोरा, राहुल भाटिया के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे।
संजय कुमारमनोज गोरापवन मेहतासुनील कथूरियाराजकुमार बाली इन्द्रसेन वर्मा