फरीदाबाद: 30 जून, महिला उत्थान के क्षेत्र में कॉर्पोरेट जगत की पहल को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता है। इस प्रकार की पहल डॉक्टर बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी( रजि) बौद्ध विहार सामुदायिक भवन, एनएच -3 में आज यहां देखने को मिली,जहां पर डॉ बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी (रजि), रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ एवं सिंगर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से महिलाओं के उत्थान हेतु सिलाई ट्रेनिंग सेंटर की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर जॉन – 15 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन धीरेन्द्रा श्रीवास्तवा ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सिंगर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से इस प्रकार के सिंगर सिलाई केन्द्र दिल्ली- एनसीआर सहित संबंधित क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं और निकट भविष्य में भी बहुत से सिलाई केन्द्रों को शुरू किया जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी के साथ मिलकर आज शुरू हुए सिंगर सिलाई केन्द्र के शुरू हो जाने से जहां एक और महिलाओं को प्रशिक्षण मिलेगा वहीं दूसरी ओर वे यहां से प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर होंगी और समाज में अपनी नई पहचान बना पायेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अन्य प्रोजेक्टों पर भी डॉ बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी के साथ विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही उन पर भी अंतिम निर्णय लेकर पर योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकेगा ।
इस अवसर पर सिंगर इंडिया लिमिटेड की एचआर- सीएसआर और एडवर्टाइजमेंट की जीएम अल्पना सरना ने कहा कि सिंगर इंडिया लिमिटेड के रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ व डॉ बी आर अम्बेडकर एजुकेशन सोसायटी सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनने और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान इसके लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई की ट्रेनिगं दी जा रही है ताकि वे इस प्रशिक्षण से मिलने वाले लाभ को पाकर खुद में आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर डॉ बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन ओ पी धामा और डायरेक्टर कोऑर्डिनेशन निर्मला धामा ने उक्त गणमान्य व्यक्तियों का डॉ बी आर अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी में पहुंचने व उनकी संस्था के साथ मिलकर कार्य करने पर आभार जताया और उम्मीद जताई कि इस प्रकार के अनेकों प्रोजेक्ट जल्द ही मिलकर शुरू किए जा सकेंगे। इस अवसर पर रोटेरियन सौरभ मित्तल प्रेसिडेंट रोटरी अर्थ फरीदाबाद की संस्था के प्रांगण में सेक्रटरी इलेक्ट तरुण छाबड़ा, कॉमिग प्रेजिडेंट सामया परेरा, मेम्बर मोहित बहल की उपस्थिति में विधिवत विदाई दी गई और इस अवसर पर विकास शर्मा ने नए रोटरी क्लब अर्थ के प्रेसिडेंट इलेक्ट के तौर पर कार्यभार संभाला और अपने भविष्य की योजनाओं को उपस्थित लोगों के बीच मिलकर विचार सांझा किए । इस अवसर इस प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार सिंह ने भी आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल्द ही सभी लोगो के सांझा प्रयासों से नई परीयोजनाओं के साथ समाज के विभिन्न जरूरतमंद लोगों के लिए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।