KhabarNcr

शिव शक्ति मंदिर ने घर घर जाकर वितरित किए भगवा झंडे

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 18 जनवरी, जैसे-जैसे अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही हैं वंही देश भर के लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है, देश के हर राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा की जा रही है, अयोध्या से आए अक्षत को राम भक्तो द्वारा लोगों के घर पंहुचाए जा रहे है, मंदिरों में साफ-सफाई के साथ साथ मंदिरों को सजाया जा रहा है।

श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही हैं लेकिन उत्साह और उमंग देश के हर कोने और मंदिरों में नजर आ रहा है। इसी क्रम में फरीदाबाद के एनआईटी तीन एफ ब्लॉक में सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्थानीय निवासियों को भगवा झंडे बांटे गए और इन झंडो को अपने-अपने घरों की छतों पर लगाने के लिए आग्रह किया गया। 

सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयों द्वारा जय श्रीराम के नारें और भगवान श्रीराम के गीतों के साथ अक्षत ( पीले चावल ) पहले से ही स्थानीय निवासियों के घर पर वितरित किये जा चुके हैं, सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन के चैयरमैन अतुल त्रिखा ने बताया कि 22 जनवरी का इंतज़ार हम सभी भारतीय बड़ी बेसब्री से कर रहे कि जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी और इस क्षण को देखने के लिए हम सभी इसके साक्षी बनेंगे‌।

सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन की प्रधान आशा भाटिया और उपप्रधान वंदना सेठी सेठी ने हमारे संवाददाता से बातचीत कर बताया कि इस कार्यक्रम के लिए देशभर में दीपोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और हमारी सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन भी सभी के साथ और सहयोग से कार्यक्रम को और भी राममय मनाने जा रहे है जिसमें आगामी 22 जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या के भव्य राम मंदिर के गर्भ ग्रह में हमारे प्रिय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है यह दिन 550 वर्षों के प्रतिक्षा के बाद हम राम भक्तों के लिए आया है अनगिनत बलिदानों के बाद हम इस दिन के साक्षी बनेंगे। आप सभी ब्लॉक मेंबर्स के घर में अक्षत बंट चुके हैं जिस समय पर अयोध्या में सुंदरकांड का पाठ होगा और आरती होगी उस समय 3f block शिव शक्ति मंदिर में भी सुंदरकांड का पाठ, भजन कीर्तन और आरती होगी और उसके बाद लंगर प्रसाद का वितरण होगा ।शिव शक्ति मंदिर के पंडित श्याम सुंदर शास्त्री और कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि शाम को 5:00 बजे सभी राम भक्त इस कार्य में हमारा साथ दे।

इस अवसर पर प्रधान आशा भाटिया उपप्रधान वंदना सेठी, रेनू जैन, पंकज कपूर, नितीश दुग्गल, प्रेम आहुजा सहित दर्जनों की संख्या में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page