KhabarNcr

श्री भगवान जी के अवतरण दिवस की पावन बेला पर श्री राम कथा का आयोजन

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद, 18 अप्रैल : श्री भगवान जी के अवतरण दिवस की पावन बेला पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक में श्री राम कथा की शुरुआत की गई। श्री राम कथा का आयोजन सोमवार 17 अप्रैल से वीरवार 20 अप्रैल तक मंदिर प्रांगण में सायं 6 बजे से किया जाएगा। कथा वाचक श्री राम घाट अयोध्या धाम से स्वामी विष्णुदास जी ने अपने मुखारबिंद से राम कथा का वर्णन किया।

स्वामी विष्णुदास जी ने अपने मुखारबिंद से कहा कि वर्तमान में सत्संग भक्ति का सबसे सरल जरिया है। मात्र सत्संग करने से ही व्यक्ति ईश्वर को प्राप्त कर सकता है। सभी को सत्संग सुनने के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए। क्योंकि राम कथा सहित पौराणिक ग्रंथों के श्रवण से हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता की पहचान होती है। हमें ज्ञान होता है कि किस तरह का आचरण हमें समाज में और अपने माता पिता के साथ करना चाहिए।

कथा के पहले दिन मंदिर में मुख्यातिथि के रूप में राकेश दीवान, जगदीश भाटिया , रंजन सचदेवा मौजूद रहे। यहां जगदीश भाटिया ने श्री राम कथा का आयोजन करने के लिए मंदिर समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। राकेश दीवान ने कहा कि वर्तमान समय की व्यस्त जीवन शैली की वजह से लोग भक्ति पर ध्यान नहीं दे पाते है। बीच बीच में इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम लोगों में भक्ति भाव का संचरण करते है।

रंजन सचदेव ने सभी को श्री राम कथा आयोजन की बधाई दी तथा कहा कि श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे। उनके आदर्शों को सभी को निजी जीवन में अपनाने की कोशिश करनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा ने सभी को श्री राम जी की कथा श्रवण करने आए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और उन्हें बताया की श्री राम कथा सुनने का सुंदर अवसर बहुत ही किस्मत वाले लोगों को मिलता है यहां पर मंदिर के प्रधान (पूर्व महापौर) द्वारा आई हुई संगत का स्वागत भी किया गया। 

panjak jagran copy

इस अवसर पर सुरेंद्र अरोड़ा, विनोद कुमार, मनोहर नागपाल, सुरेश सुखीजा, व राहुल अरोड़ा की टीम के द्वारा श्री राम कथा में सुंदरता के आयोजन के लिए दिन रात एक कर दिया।।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page