KhabarNcr

दलित नाबालिग कन्या की नृशंस हत्या के खिलाफ सिलीगुड़ी हुआ एकजुट

विहिप ने की जिहादी हत्यारों को अविलम्ब फांसी और परिजनों को मुआवजे की मांग

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा सिलीगुड़ी, 24 अगस्त 2023: विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र मंत्री अमिया सरकार ने आज कहा है कि तीन दिन पूर्व सिलीगुड़ी में एक हिंदू दलित नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या के तीन-चार दिनों के बाद भी सभी दोषियों की गिरफ्तारी न होने और प्रशासन द्वारा मामले में निष्क्रिय रहने का विरोध करने वालों पर क्रूर लाठीचार्ज कर वह अपने दोषों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारीयों पर फर्जी आपराधिक मामले दर्ज किए। इसके उपरांत भी जब वे जमानत लेकर वापस लौट रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया और उन पर लोकतांत्रिक तरीके से चल रहा अपना विरोध कार्यक्रम बंद करने का दबाव डाला। आज सिलीगुड़ी में वीएचपी ने जो बंद बुलाया, उसका सभी स्तरों के लोगो ने व्यापक समर्थन किया। 

विश्व हिंदू परिषद उत्तर बंगाल इस जघन्य हत्या कांड और पुलिस निष्क्रियता की कड़ी निंदा करता है और निम्नलिखित की मांग करता है:

1) नाबालिग लड़कियों पर अत्याचार और हत्यारों पर फास्ट ट्रक कोर्ट में मुकदमा चलाकर 90 दिन के अंदर फांसी दी जाए।

2)पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा प्रदान किया जाए।

3) सिलीगुड़ी जैसे सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशियों और अन्य अवैध घुसपैठियों पर लगाम लगाई जाए.

4) शांतिपूर्ण आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

5) बेहतर होगा कि राज्य की महिला मुख्यमंत्री थोड़ी सक्रिय हों ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो.

उपरोक्त घटना से पता चलता है कि जब जेहादियों द्वारा हिंदुओं पर हमला किया गया, तो टीएमसी और उसके सहयोगी सेक्युलर ब्रिगेड के नेता और राजनीतिक समूह अंधेरी गुफाओं में छिप गए! ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में मानवाधिकार शब्द का कोई मूल्य नहीं है! विश्व हिंदू परिषद की उपरोक्त मांगों के अनुरूप यदि सरकार एवं प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो हिंदू समाज में पनप रहा असंतोष अत्यंत गंभीर रूप ले सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page