KhabarNcr

श्री श्रद्धा रामलीला का मंचन शुरू,110 फीट ऊंची ताड़का बनी आकर्षण का केंद्र

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 05 अक्टूबर, देश भर में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला का मंच सज चुका है और जय श्री राम, हर हर महादेव के उदघोष सुनाई देने लगे है। श्री श्रद्धा रामलीला के मंच पर भगवान शंकर द्वारा रावण को चंद्रहास तलवार भेंट करना, रावण द्वारा वेदवतु को सताना, श्रवण कुमार को माता-पिता की सेवा करते हुए दिखाना व राजा दशरथ द्वारा पानी पीने की आवाज सुनकर शब्दभेदी बाण चलाकर श्रवण कुमार की मृत्यु होना बेहद ही मार्मक दृश्य था जिसे देखकर लोगों ने उनके किरदार की खूब प्रशंसा की।

आपको बता दे कि श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी अपनी कला, किरदार और संवाद के माध्यम से जानी जाती है और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति पा चुकी है और जैसे जैसे दिन बीतते जाएंगे यह कमेटी और भी चर्चा में रहेगी।

इसके साथ ही राम, लक्ष्मण का जन्म का दृश्य, और ताड़का वध जैसे दृश्य दर्शाएं गये जिसमें राजा दशरथ का किरदार अजय खरबंदा ने बखुबी से निभाया है, वैसे तो सभी कलाकारों की भूमिका काबिले तारिफ रहती है मगर कई ऐसे मंजे हुए कलाकार है जो अपनी अमिट छाप छोड़ देते है। और जैसे आमतौर देखा पर देखा जाता है कि ताड़का का किरदार निभाने वाले अपने किदार को अधिक रोमांचित करने के लिए तरह तरह के साधन अपनाते है मगर इस मंच पर ताड़का को करीब 110 फुट ऊंचा दिखाया गया है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page