फरीदाबाद (पंकज अरोड़ा) शनिवार की देर शाम को युवा संगठन मंच द्वारा कोरोना काल के दो साल के बाद 12वीं बार विशाल माता की चौंकी का आयोजन किया गया। जिसमे जहाँ शहर के हजारों श्रद्धालू माँ के दर्शन करने पहुचें वहीँ शहर की मेयर सुमन बाला भी पहुंचीं और माँ के आगे शीश झुकाकर क्षेत्रवासियों की सलामती के लिए कामनाएं मांगी। वहीँ इस अवसर पर उन्होंने कहा की पिछले कईं सालों से युवा संगठन मंच द्वारा माता का विशाल जागरण किया जाता रहा है लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से जागरण नहीं किया गया। वहीँ 12वीं बार युवा संगठन मंच के द्वारा माँ की चौंकी का आयोजन किया गया है जिसमे क्षेत्रवासियो के लिए उन्होंने मंगलकामनाएं मांगी हैं. वहीँ इस भव्य कार्यक्रम में एनसीआर की मशहूर सुनील बाबू एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा सुन्दर सुन्दर झांकियां भी श्रद्धालुओं के सामने प्रस्तुत की गयी जिन्हे देखकर श्रद्धालु भी खुद को रोक नहीं पाए और माँ के भजनो पर जमकर थिरकते नज़र आये। आपको बता दे कि
युवा संगठन मंच द्वारा चार जून को एनआईटी तीन सी एवं एफ ब्लाक मेन रोड पर माता की विशाल चौकी का आयोजन किया गया, युवा संगठन मंच के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष एनआईटी तीन में माता के जागरण का आयोजन किया जाता था जिसमें एन आई टी के लोगों के साथ साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी माता के दरबार में नतमस्तक होते थे और दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता था जो हर वर्ग के लोगों के लिए खुला रहता था जिसमें युवा संगठन मंच के सदस्यों के अलावा शहर के लोग हिस्सा लेते हैं। समाचार एंव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 युवा संगठन मंच के सदस्यों ने आगे बताया कि 4 जून को होने वाले चौकी में महामाई का गुणगान एन आई टी तीन एफ में रहने वाले एंव एनसीआर के मशहूर सुनील बाबू एण्ड पार्टी द्वारा किया गया, जिसमें माता के सुदंर सुदंर भजन के साथ साथ मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की गई जिससे चौकी में आए श्रद्धालु ने खूब सराहा, युवा संगठन मंच के सदस्यों द्वारा आयोजित की गई माता की विशाल चौकी में महापौर सुमन बाला, भारत अरोड़ा, सुनील कथूरिया, राजकुमार बाली, हरीश कुमार, सुदंर मदान, आरके अरोड़ा, पंकज जटवानी, धर्मपाल मुंजाल, विनोद सबरवाल, हन्नी छाबड़ा, गामा सेंटर, अजय वर्मा, मंजीत सिंह, विशाल मेंदीरत्ता, मनोज शर्मा (गोना), रजनीश धीगंरा, इन्द्रसेन वर्मा, लोकेश शर्मा, पंकज पुरी, नितिन कस्तूरिया, महेश गौतवाल, कृष्ण मेहता, कमलेश कुमार, भूपेंदर पुरी, निदंर, आदि के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। |