KhabarNcr

मेगा वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन: – रवि पाण्डेय

फरीदाबाद: 13 सितंबर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद एनआईटी नगर एवं अंश फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य कोविड वैक्सीनेशन कैंप काली माता मंदिर संजय कॉलोनी सेक्टर 23 एफ ब्लॉक में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। अभाविप जिला मिडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में 1200 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन पूर्व विधायक एनआईटी 86 नगेंद्र भड़ाना, सुरज प्रधान के द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना के खात्मे के लिए केन्द्र व प्रदेश की हरियाणा सरकार ने वैक्सीनेशन मुहिम चलाई हुई है ताकि लोगों के बहुमुल्य जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होनें कहा कि कोविड शिविरों में जाकर अवश्य ही टीकाकरण करवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। अभाविप के एनआईटी नगर मंत्री संचित शर्मा ने कहा कि हम और हमारा परिवार कोरोना महामारी से तभी सुरक्षित रहेगा जब हम सभी मिलकर टीके लगवाएगें और दूसरे लोगों को भी टीके लगवाने के प्रेरित करेगें।

अंश फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हराने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसीलिए लोगों को भ्रांतियों में आए बगैर वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता, सुरज प्रधान ने मेगा वैक्सीनेशन कैंप के लिए सीएमओ विनय गुप्ता, एसएमओ डॉ बिन्नी रस्तोगी, डॉ मानसिंह ड्रग ऑफिसर, डॉ विकाश ग्रोवर,डॉ सुभानी, डॉ राजेश सोखंड, का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्ण पांडेय, कुनाल जाखड़, सचिन झा, आकाश, सुमित शर्मा, सुधीर यादव, सोनू, चंदन झां, समाजसेवी नवीन सैनी, नीरज सैनी, सुनील, सुमन सिंह, रुपेश समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने कैप को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page