KhabarNcr

तरुण खरबंदा सेक्टर 7 सी आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष चुने गए निर्विरोध

फरीदाबाद 19 जून : रविवार 19 जून को सेक्टर 7सी ट्यूबवेल नंबर 17 पार्क एरिया की आर डब्ल्यू ए की कार्यकारिणी के चुनाव आयोजित किये गएl इस चुनाव में तरुण खरबंदा, सुपुत्र स्वर्गीय लाजपत राय खरबंदा, को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गयाl साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि पिछली नीति का अनुसरण करते हुए तरुण को अपनी कार्यकारिणी स्वयं चुनने का अधिकार दिया गयाl निवर्तमान अध्यक्ष आर पी शर्मा ने तरुण को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे स्वयं स्व खरबंदा के साथ उनकी कार्यकारिणी में लम्बे समय तक कार्य करते रहे हैंl उन्होंने आशा व्यक्त की कि  तरुण भी अपने पिता की ही तरह सामजिक कार्यों के लिए समय निकाल पाने में सक्षम होंगे l निवर्तमान सचिव दीपक भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुंजाल आदि ने भी तरुण को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कींl
ज्ञात हो कि स्वस्थ्य कारणों के चलते निवर्तमान अध्यक्ष आर पी शर्मा ने पिछले दिनों अपनी भंग करते हुए त्यागपत्र दिया था और अगली कार्यकारिणी के लिए चुनाव घोषित हूँ

You might also like

You cannot copy content of this page