KhabarNcr

प्रगति दिवस के रुप में मनाया गया शिक्षक दिवस

फरीदाबाद, 06 सितंबर : श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल में शिक्षक दिवस को प्रगति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिक्षक दिवस के साथ साथ स्कूल के भी 49 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा, रीटा गोसाई ने शिरकत की।

उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए छात्रों का हौसला बढ़ाया और कहा कि शिक्षक ही हर व्यक्ति के जीवन में प्रगति का आधार है। हर विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक का विशेष महत्व होता है। उसके जीवन को दिशा देना और एक बेहतरीन मंच प्रदान करने का काम शिक्षक करता है। स्कूल प्रांगण में इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम को शिक्षिका रुचि भारद्वाज, दीक्षा नागपाल, प्रीति भाटिया, मीनू गुप्ता एवं शबाना ने संचालित किया। स्कूल के बच्चों ने अनेकता में एकता का संदेश देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों में विविधता में एकता का संदेश दिया गया। इसके अलावा हरियाणवी लोक नृत्य, रुक्मणि और सत्यभामा के जीवन पर आधारित प्रस्तुति, राधा कृष्ण की रासलीला आदि सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा विरमानी ने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए टीम की हौसलाफजाई की और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश दीवान, राजीव कोचर, बंसी लाल अरोड़ा, पवन कुमार, माटा, गुलशन कुमार व भरत अशोक अरोड़ा विशेष रुप से उपस्थित रहे।।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page