KhabarNcr

वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मैडल जीतकर लोटे युवराज को टीम विजय प्रताप ने किया सम्मानित

ख़बरें NCR, रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद, 16 मई : दिल्ली में आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लोटे गांव धौज निवासी युवराज पुत्र मुकेश जांगिड़ का मंगलवार को टीम विजय प्रताप ने सम्मानित किया। टीम विजय प्रताप के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल सरदाना ने कहा की युवराज जांगिड़ ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। गांव धौज़ के युवराज जांगिड़ बेहतरीन प्रतिभाशाली युवा हैं और हमें उम्मीद है भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का पटका लहराएंगे।
उन्होंने युवराज के पिता मुकेश जांगिड़ और उनकी माता को बेटे को इसी तरह सपोर्ट करने और खेलों में बेहतरीन प्रस्तुति देने पर शुभकामना दी और कहा कि निश्चित रूप से यह परिवार के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर टीम विजय प्रताप के राहुल सरदाना जिला उप -अध्यक्ष युवा कांग्रेस फर्दीबाद शहरी के साथ सागर कौशिक अध्यक्ष बड़खल विधान सभा युवा कांग्रेस , मुस्ताक खान अध्यक्ष एनआईटी विधानसभा युवा कांग्रेस , सदाम , मूलचंद , गौरव , कृष्ण जांगिड़ , जगजीत भड़ाना , प्रिंस त्यागी , गगन गर्ग , अजहर खान , देवराज , संसुदीन , चिंटू गर्ग आदि उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page