KhabarNcr

आर्य वीर दल का 94वां स्थापना दिवस एवं आचार्य बलदेव का 7वां स्मृति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

फरीदाबाद: 30 जनवरी, आर्य केंद्रीय सभा, नगर निगम क्षेत्र, आर्य वीर दल व आर्य समाज सैक्टर 15 के संयुक्त तत्वाधान में सार्वदेशिक आर्य वीर दल का 94वां स्थापना दिवस एवं आचार्य बलदेव जी का 7वां स्मृति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से किया गया। ध्वजारोहण के बाद पंडित अमरेश आर्य और योगाचार्य ओमप्रकाश के देशभक्ति गीतों, मधुर भजनों ने सबका मन मोह लिया।

मुख्य वक्ता आचार्य कर्मवीर मिमांसक, आचार्य पंकज आर्य ने अपने उद्बोधन में आर्य बन देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा आर्यवीर दल में व्यक्ति को पराक्रमी एवं आर्य बनाकर संगठित किया जाता है। आर्यवीर दल आर्य समाज का युवा व अनुशासित संगठन है।

प्रान्तीय आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के महामंत्री विनय आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी 23 को महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जयंती पर दो वर्षो तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर धर्मेन्द्र जिज्ञासु द्वारा लिखित पुस्तक “ आर्य वीर दल ही क्यों” का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आर्य वीरों ने भाग लिया। वसु मित्र सत्यार्थी को आचार्य ऋषिपाल और योगीराज डा.ओमप्रकाश तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गुलदस्ता देकर जन्मदिवस शुभकामनाएं दे कर आर्शीवाद दिया गया। मंच संचालन धर्मेंद्र जिज्ञासु और योगेंद्र फोर ने किया। इस अवसर पर आचार्य ऋषिपाल, योगाचार्य डा. ओमप्रकाश, आचार्य सत्य प्रिय, देशबंधु आर्य, धर्मेंद्र जिज्ञासु, संजय आर्य, सत्य प्रकाश अरोड़ा, योगाचार्य देवराज, शिव कुमार टुटेजा, कर्मचंद शास्त्री, योगेंद्र फोर, डा. संदीप आर्य, स्वदेश सत्यार्थी, आशा पंडित, ऊषा चितकारा तथा सुषमा वधवा उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page