फरीदाबाद: 23 जून, हरियाणा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राम जुनेजा और नीरज मिगलानी प्रदेश सचिव की अध्यक्षता मे यशपाल यादव (डीसी) से की मुलाकात, जिसमें नीरज मिगलानी (प्रदेश सचिव) प्रेम खट्टर (प्रधान बल्लभगढ़) वास देव अरोड़ा (प्रधान 7/10 मार्केट) देवेंद्र रातरा (प्रधान तिकोना ऑटो मार्केट) सागर दुआ (प्रधान बाटा चौक) बलजीत सिंह अरोड़ा (प्रधान 5 नंबर मार्केट) हरी किशन वर्मा (प्रधान 2 नंबर मार्केट) रवि डूडेजा (उप प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) राजकुमार गर्ग (सचिव मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) विनोद आहूजा (एक नंबर मार्केट) नवल आर्य (जनरल सेक्रेटरी जिला फरीदाबाद) पप्पू वर्मा (उप प्रधान) बोधराज मक्कड( प्रधान भाग A ओल्ड फरीदाबाद) मौजूद थे
व्यापारी नेताओं ने जिस घड़ी में 2 दिन पहले बल्लभगढ़ में प्रधान प्रेम खट्टर के दफ्तर पर मीटिंग कर रविवार की छुट्टी ना होने का जो मुद्दा उठाया इसी सिलसिले में आज डीसी से मिलने पहुंचे, व्यापारी नेताओं का कहना था की जिला फरीदाबाद में कोविड-19 के केस लगभग न्यूनतम स्तर पर हैं एवं व्यापारी और बाजार भी कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं
पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण जो बाजार को आर्थिक क्षति पहुंची है उसको पूरा करने के लिए व्यापारी को 7 दिन दुकान खोल आवश्यक है खासकर रविवार के दिन जब बाजार में वी ग्राहक ज्यादा मात्रा में खरीदारी करते हैं अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद नीरज मिगलानी ने अपनी मार्केट सब्जी मंडी में जो मल्टी स्टोरी पार्किंग बनी है उसके बारे में डीसी से बात करी वहां पर कूड़े का अंबार बना हुआ है जब तक मल्टीस्टोरी पार्किंग नहीं बनती तब तक उस जगह को प्लेन करा कर पार्किंग की सुविधा दी जाए ताकि मार्केट की सफाई भी हो सके वह ग्राहकों को असुविधा भी ना हो
सभी व्यापारी नेताओं ने उपायुक्त को यही बात एक सुर में कहीं और वही उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि इस बात पर अवश्य ही विचार किया जाएगा
यह भी पढ़ें