फरीदाबाद: 12 नवंबर, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर शिक्षाविद महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा पं मालवीय बहुत ऊंची सोच के व्यक्ति थे उन्होंने अपना जीवन शिक्षा व देश सेवा समर्पित कर दिया मालवीय जी ने जब बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के निर्माण का विचार रखा तो लोगों ने इस बात को हल्के में लिया तो मालवीय जी ने एक रुपया व एक ईंट इकट्ठा करके भव्य विश्वविद्यालय का निर्माण कराया आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि पर नमन हमें उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर पं रामजीलाल पं आशीष पं ओमबीर पं विकास पं संदीप पं धनेश उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें