बल्लबगढ:25 सितम्बर, हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा आज दोपहर बाद यूपीएससी पास करने वाली स्थानीय गांव भुआपुर की बेटी सौम्या आनंद के घर सेक्टर- 2 बल्लबगढ पहुँचे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर सौम्या और उनके माता पिता को बधाई दी और कहा बीजेपी राज में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा पूरा हो रहा है। फरीदाबाद में होनहार बेटियां और बेटे अपने मां बाप,अपने परिवार, जिला, प्रदेश और देश में नाम रोशन कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सौम्या की माता सुनीता देवी, पिता राजेन्द्र सिंह को कहा कि आप लोगों की परवरिश और परिवारिक संस्कारों की बदौलत से ही बेटी ने यह परचम लहराया है। आपको बता दें सौम्या के माता पिता गांव भुआपुर में स्कूल चलाते है।
इस मौके पर पार्षद दीपक यादव, लखन बेनीवाल, प्रेम सिंह भाटी, सहित कई गणमान्य सेक्टर वासी मौजूद रहे।