KhabarNcr

श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर सीता स्वयंवर प्रसंग की दर्शकों ने की सराहना 

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: सेक्टर 12 एचएसवीपी मैदान में बुधवार रात श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में मारीज और सुबाहु द्वारा ऋषि विश्वामित्र को सताने का प्रसंग दिखाई दिया,

दर्शकों का मन तब मोहा जब विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ के दरबार में राम और लक्ष्मण को बाल स्वरूप में लाया गया इस बाल स्वरूप को देखकर लोगों का मन इनकी और आकर्षित हो गया।

आपको बता दे श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी का आयोजन 23 तारीख को हुआ था जिसका बुधवार को दूसरा दिन था विश्वामित्र जब राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को उनसे मांगने आते हैं और कहते हैं कि वह उनके उद्दा्र के लिए लेकर जा रहे हैं और उनके हाथों ही राक्षसों का नाश होना है,

तत्पश्चात राजा दशरथ उन्हें राम लक्ष्मण को ले जाने की आज्ञा देते हैं इस दौरान मारीच को अपने बाण से घायल कर देते हैं जिससे वह 100 योजन पार जाकर गिरता है और सुबाहु वध के समय दर्शक ताली बजाने से अपने आप को रोक नहीं पाए। अगले प्रसंग में ताड़का वध, राम द्वारा अहिल्या उद्धार जैसे प्रसंग दिखाए गए ।


जैसे जैसे दशहरा नजदीक आने लगा है लोगों में रामलीला के प्रति भावना और मोह बढ़ता जा रहा है। श्रद्धा रामलीला के मंच पर जंहा अहिल्या उद्धार वाले सीन को दर्शकों की और सराहा गया तो वंही खासकर सीता स्वयंवर का प्रसंग विशेष वेशभूषा और मधुर संगीत द्वारा दर्शाना बहुत कम देखने को मिलता है

जिसका श्रेय पूरी टीम को तो मिलता ही है खासकर अजय खरबंदा (कला निर्देशक) और अनिल चावला को जिनके निर्देशन में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है ।
वैसे तो सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा बखूबी से निभाया जिसमें दीपक मदान ने मारीच, विक्की सहगल सुबाहु, राजेश खुराना विश्वामित्र का किरदार किया है तो दूसरी ओर राम के बाल स्वरूप का किरदार ओमयरा चावला व बाल स्वरूप लक्ष्मण का किरदार विशु ने किया है अहिल्या बनी रूशाली ग्रोवर, ताड़का मनोज नरूला, राजा जनक-जगदीश भाटिया और राम का किरदार कुणाल चावला, सीता का योगंधा वशिष्ट, लक्ष्मण का साहिब खरबंदा ने निभाकर दर्शकों का मन मोहा।

You might also like

You cannot copy content of this page