KhabarNcr

मां नगरकोट, मां ज्वाई माई, बाबा नगरसैन मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

ईश्वर सर्वव्यापक है – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

रीदाबाद: 15 फरवरी,  पुरानी प्रैस कालोनी सुभाष नगर मेन मार्किट के मां नगरकोट, मां ज्वाई माई, बाबा नगरसैन मंदिर का स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं.टिपरचंद शर्मा, व अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, निर्वतमान पार्षद जयवीर खटाना ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर मंदिर संस्था के प्रधान राजन माथुर, विनोद माथुर ने आए हुए सभी अतिथियों का धार्मिक पटके व चंदन का तिलक लगाकार स्वागत किया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा व पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि ईश्वर बिन सब अधूरा। हमें केवल और केवल ईश्वर से मांगना चाहिए क्योंकि वह राजा को भी देता और गरीब को भी। ईश्वर की महिम के चलते आज हम देश ने इतनी बड़ी महामारी कोरोना को हराया है। इसलिए हमें केवल और केवल प्रभु में मन लगाना चाहिए।


इस मौके पर पं. रामदत्त शर्मा, युधिष्ठर शर्मा(ईशु), भाजपा नेता सुभाष लाम्बा मुजेसर, एडवोकेट बी.के. वर्मा, ज्ञानदास भगतजी मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग, दीपान्शु अरोड़ा, पंकज पौद्दार, राजकुमार गर्ग, अफरोज अली, मिथलेस मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page