KhabarNcr

मानव सेतिया द्वारा निगमायुक्त को लिखे खत का हुआ असर, प्रशासन को लगी खबर

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 13 सितंबर बढखल विधानसभा के अंतर्गत आने वाली एनआईटी तीन सी एवं एफ ब्लॉक में सीवरेज की समस्या से परेशान स्थानीय निवासियों को अब जाकर राहत मिली हैं क्योंकि करीब दो महीने से सीवरेज का गंदा पानी स्थानीय निवासियों के घर के अंदर घुस गया था बार बार निगम कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी सीवरेज की समस्या का हल नहीं हो पा रहा था कई बार स्थानीय निवासियों ने कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई।

और ऊपर से कुदरती बारिश जिससे बाहर सड़कों पर भी पानी इकट्ठा हो गया था तो स्थानीय निवासियों की हालत को हर कोई समझ सकता था, लेकिन निगम प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेग़ी, तब जाकर तीन एफ निवासी एक युवा मानव सेतिया ने इस समस्या को हल कराने का प्रयास किया और निगमायुक्त को एक पत्र लिखा ओर ओवरफ्लो सीवरेज के गंदे पानी से होने वाली बिमारी से अवगत कराया कि इस माहौल में बुजुर्गों के साथ साथ बच्चे भी बिमार हो रहे है और किस कदर यंहा के निवासी परेशान है ओर इसके साथ ही बढखल विधायिका सीमा त्रिखा को भी इस मामले की जानकारी दी।

अपनी माता रश्मि सेतिया के साथ युवा मानव सेतिया 

तब जाकर निगम प्रशासन की नींद खुली और इस मामले को संज्ञान में लेकर कर्मचारियों को आदेश दिया कि स्थानीय निवासियों की समस्याओं को तुरंत हल किया जाए, क्योंकि स्थानीय निवासियों ने एलान किया था कि अगर सीवरेज की ओवरफ्लो की समस्या हल नहीं हुई तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे, लेकिन ?

 मानव सेतिया और स्थानीय निवासियों के प्रयास से सीवरेज की समस्या का निदान हो पाया लेकिन अब देखने वाली बात है कि आखिर कब तक स्थानीय निवासियों को राहत मिल पाती हैं ? क्योंकि भाई यह फरीदाबाद का नगर निगम है यंहा कभी भी कुछ भी हो सकता है । खैर हम क्या कहे यह पब्लिक है सब जानती हैं ।

जिसमें इस खत का जिक्र भी है

सेवा मैं,
आयुक्त महोदय
नगर निगम फरीदाबाद
विषय: ओवर फ्लो हो रही sewer को ठीक करवाने की अपील
श्री मान जी,

मैं आपके सामने एक गंभीर समस्या प्रस्तुत करना चाहता हूँ,nit faridabad के 3F ब्लॉक मैं हमेशा सीवर ब्लॉक होने के कारण main holl ओवर फ्लो होते रहते हैजिस से हमारे घर और पड़ोसियों के साथ जूझना पड़ रहा है। हमारे आस-पास के क्षेत्र में सीवर का अत्यधिक ओवरफ़्लो हो रहा है, जिसके कारण बीमारी का ख़तरा बढ़ रहा है और हमारे घरों में समस्याएँ बढ़ रही हैं।

हमारे घर के सीवर ओवरफ़्लो की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है और हम इस समस्या से कैसे निपट सकते हैं, इसका कोई समाधान नहीं देख रहे हैं। हमारे पड़ोसियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, और हम सभी इस परिस्थिति से परेशान हैं।

मैं आपके माध्यम से अपनी सरकार से अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले को तुरंत ध्यान में लें और हमारे घरों के सीवर के ओवरफ़्लो को रोकने और सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। हम जनता के लिए यह जरूरी है कि सीवर प्रबंधन में सुधार किया जाए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।

कृपया इस मुद्दे को जल्दी से देखा जाए और हमारे सीवर के ओवरफ़्लो को ठीक करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं
धन्यवाद
मानव सेतिया ph(9643268661)
3-F-127
NIT
Faridabad

हालांकि खबर लिखे जाने के बाद सीवरेज की सफाई का काम जारी था 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page