खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 22 अक्टूबर, फरीदाबाद के सेक्टर 14 सिथ्त डीएवी स्कूल में चल रही श्री श्रद्धा रामलीला के मंचन पर राम शबरी मिलन, सुग्रीव का हनुमान जी को भेजना दो राजकुमारों का पता लगाने व राम हनुमान मिलन दर्शाया गया जो बेहद ही मनोरंजन से भरपूर रहा।
इसके बाद राम और सुग्रीव भेंट व सुग्रीव द्वारा राम जी को अपनी व्यथा सुननी की कैसे बाली ने उसकी पत्नी को छीनकर उसे लात मारकर किष्किंधा से बाहर निकाल दिया है, सुग्रव की यह व्यथा सुनकर श्रीराम बाली का वध करने का कहकर सुग्रीव को बालि को युद्ध के लिए ललकारने को कहते हैं तत्पश्चात श्रीराम बाली को युद्ध में मार गिराते है।
इस मंच पर समय समय पर बेक ग्राउंड म्यूजिक की भूमिका भी शानदार रही है। श्रीराम द्वारा हनुमान को सीता की खोज में भेजना ( सिया की खोज में निकल पड़े कपि सारे ) व अशोक वाटिका में हनुमान जी देखते हैं कि रावण कैसे सीता माता को परेशान कर रहे हैं, तब हनुमान सीता माता से भेंट कर उन्हें विश्वास दिलाते है कि अब श्रीराम और उनकी सेना शीघ्र ही लंका पर धावा बोल देंगे।
रावण के बल और सैन्य ताकत को जानने के लिए हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ना और अक्षय कुमार का वध करना फिर मेघनाथ द्वारा ब्रह्म अस्त्र मे फांस कर ले जाना, रावण दरबार में वहीं पर रावण हनुमान संवाद और फिर लंका को हनुमान जी द्वारा जलाना जैसे दृश्य देखकर दर्शको ने काफी आंनद लिया।
बाली की भूमिका में ( अजय खरबंदा) तारा ( गुरजीत कौर), रावण ( श्रवण चावला) व विभीषण की भूमिका में ( राजकुमार धींगरा) ने अपनी कलाकारी से दर्शको को मुग्ध कर दिया तो वंही मेघनाथ की भूमिका में ( अमन शर्मा ), रावण के मंत्री ( रोहताष सैनी) और अक्षय कुमार की भूमिका में ( नवीन कौशिक) नजर आ रहे है।