KhabarNcr

नव युवक सेवा मंडल द्वारा खाटू श्याम जी की दूसरी विशाल चौकी 01 नवंबर को

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: नवयुवक सेवा मंडल द्वारा लाडले खाटू वाले श्याम बाबा की दूसरी विशाल चौकी का आयोजन 1 नवंबर किया जाएगा।

Oplus_131072

आपको बता दे कि नव युवक सेवा मंडल द्वारा खाटू वाले श्याम जी की दूसरी विशाल चौकी का भव्य आयोजन एनआईटी पांच सी ब्लॉक नजदीक शिव जूस कॉर्नर वाले  चौक पर 1 नवंबर को किया जा रहा है, नवयुवक सेवा मंडल के प्रधान साहिल पंडित व भानु सोमानी ने बताया कि मशहूर गायक अर्पित लाडला और विक्की सूफी अपनी मधुर आवाज व संगीत से भक्तो़ को निहाल करेंगे । दूसरी विशाल चौकी में भव्य दरबार, अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, मधुर संकीर्तन व जानकी रसोई जैसे दृश्य भक्तों का मन मोह लेंगे, संस्था के प्रधान साहिल पंडित ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे से एक विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें स्थानीय लोग शामिल होंगे और जो भी इस निशान यात्रा में शामिल होना चाहता है वह आ सकते हैं।

Oplus_131072

चौकी का शुभारंभ शाम 6 बजे पूजा अर्चना से शुरू किया जाएगा उसके बाद शाम 6:30 बजे ज्योत प्रचंड के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन मशहूर गायक अर्पित लाडला और विक्की सूफी द्वारा किया जाएगा, तत्पश्चात जानकी रसोई फिर प्रसाद वितरण किया जायेगा।

नव युवक सेवा मंडल के प्रधान साहिल पंडित, प्रधान भानु सोमानी, सचिव जतिन कालरा और कार्यकर्ताओ में गर्वित बेलीवाल,अंकित शर्मा, अभिषेक दलाल,दीपक सुजल परिहार, स्पर्श वाधवा,कपिल ठ,कार्तिक मिश्रा और शिवम ने शहर के निवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सपरिवार पधार कर खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

You might also like

You cannot copy content of this page