पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट/फरीदाबाद: नवयुवक सेवा मंडल द्वारा लाडले खाटू वाले श्याम बाबा की दूसरी विशाल चौकी का आयोजन 1 नवंबर किया जाएगा।

आपको बता दे कि नव युवक सेवा मंडल द्वारा खाटू वाले श्याम जी की दूसरी विशाल चौकी का भव्य आयोजन एनआईटी पांच सी ब्लॉक नजदीक शिव जूस कॉर्नर वाले चौक पर 1 नवंबर को किया जा रहा है, नवयुवक सेवा मंडल के प्रधान साहिल पंडित व भानु सोमानी ने बताया कि मशहूर गायक अर्पित लाडला और विक्की सूफी अपनी मधुर आवाज व संगीत से भक्तो़ को निहाल करेंगे । दूसरी विशाल चौकी में भव्य दरबार, अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, मधुर संकीर्तन व जानकी रसोई जैसे दृश्य भक्तों का मन मोह लेंगे, संस्था के प्रधान साहिल पंडित ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे से एक विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें स्थानीय लोग शामिल होंगे और जो भी इस निशान यात्रा में शामिल होना चाहता है वह आ सकते हैं।

चौकी का शुभारंभ शाम 6 बजे पूजा अर्चना से शुरू किया जाएगा उसके बाद शाम 6:30 बजे ज्योत प्रचंड के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन मशहूर गायक अर्पित लाडला और विक्की सूफी द्वारा किया जाएगा, तत्पश्चात जानकी रसोई फिर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
![]()
नव युवक सेवा मंडल के प्रधान साहिल पंडित, प्रधान भानु सोमानी, सचिव जतिन कालरा और कार्यकर्ताओ में गर्वित बेलीवाल,अंकित शर्मा, अभिषेक दलाल,दीपक सुजल परिहार, स्पर्श वाधवा,कपिल ठ,कार्तिक मिश्रा और शिवम ने शहर के निवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सपरिवार पधार कर खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।


