KhabarNcr

नशे की आपूर्ति के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को दिया अंजाम

फरीदाबाद:27 मार्च, क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उपनिरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने चोरी व झपटमारी के जुर्म में आरोपी सोनू को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गुप्त सूत्रों के सहायता से थाना खेड़ी पुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चोरी और स्नेचिंग के तीन मुकदमे फरीदाबाद में दर्ज हैं जिसमें आरोपी ने दो मोटरसाइकिल चोरी किए थे और एक मोबाइल स्नैच किया था। आरोपी के कब्जे से दोनों मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बचपन से ही गलत संगत में पड़कर नशा करने का आदी हो गया था।

नशे की आपूर्ति के लिए ही आरोपी ने चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चोरी व स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी सोनू पुत्र राम हेत पलवल के गदपुरी थानाक्षेत्र का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

You might also like

You cannot copy content of this page