KhabarNcr

रक्तदान से उत्तम सेवा कोई नहीं:- भारत अशोक अरोड़ा

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद, 7 जनवरी  मानवता की सेवा में तत्पर समाजसेवी संस्था प्रतिबद्ध भारतीय द्वारा फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के सहयोग से एनआइटी स्थित पावन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घ आयु के लिए सुंदर कांड का पाठ एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बडख़ल श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा ने की। इस मौके पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरमैन रेणू भाटिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

शिविर में कांग्रेसी नेता भारत अशोक अरोड़ा ने रक्तदान किया और भारत अरोड़ा ने संदेश दिया कि सभी युवाओं को रक्तदान में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। आपकी रक्त की एक बूंद जरूरतमंद बेसहारा बच्चों को जीवन देने का काम करती है। भारत अरोड़ा ने कहा कि जीवन में आपके वक्त का हर एक क्षण एवं आपके रक्त का हर एक कण कीमती होता है। इसलिए इसको व्यर्थ न गंवाएं।

अपने वक्त को हमेशा सत्कर्म में लगाएं और अपने रक्त के हर एक कण का इस्तेमाल परोपकार के कार्य के लिए करें। आज जिन थैलेसीमिया बच्चों की हम मदद कर रहे हैं, वह आपके पुण्यार्थ में शामिल होगा। इसलिए जब भी जरूरतमंदों की सेवा का मौका मिले, इसे व्यर्थ न जाने दें। इस मौके संस्था के प्रधान विजय कुमार ने कहा कि प्रतिद्ध भारतीय संस्था थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर के साथ-2 जरूरतमंद बच्चों को वार्षिक फीस एवं वर्दी इत्यादि की व्यवस्था कराती है।

रक्तदान शिविर में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य एवं फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के प्रधान बी दास बतरा, महासचिव रविन्द्र डुडेजा, जे के भाटिया एवं पावन सिद्धपीठ श्री हुमान मंदिर के प्रधान भूपेन्द्र कुमार बॉबी विजय कुमार (कंटा) (प्रधान)पवन कुमार (महासचिव)चंद्र अरोड़ा (उपप्रधान)विनोद कुमार (कोषाध्यक्ष)दीपक सचदेवा (संगठन मंत्री)रवि अरोड़ा (सचिव)संजय कुमार, हरीश कुमार, दीपक कुमार, दीपक वासुदेव, सतीश वधवा, रमेश वासुदेव,मनोहर लाल नागपाल विशेष रूप से मौजूद रहे।।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page