KhabarNcr

विजय प्रताप के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

 खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद, 23 जुलाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शहर के अलग-2 कोनों से लोग उनको बधाई देने के लिए आ रहे थे। कोई केक, तो कोई मिठाई एवं बुके लेकर उनको जन्मदिन की शुभकानाएं दे रहे थे। अपने जन्मदिवस के शुभअवसर पर ग्रीन ब्रिगेड वृक्षारोपण संस्था द्वारा सैनिक कॉलोनी, चौपाल पर बरगद का पौधा लगवाकर दिन की शुरूवात की गई। ग्रीन ब्रिगेड टीम द्वारा मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए उन्होंने टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रण लेना चाहिए कि अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक पौधा अवश्य लगाएं। पौधों का जीवन में अनंत महत्व है और किसी भी कृत्रिम चीज से इनके महत्व को कम नहीं किया जा सकता। हम अगर स्वच्छ एवं बेहतर श्वांस ले पा रहे हैं तो इन पौधों की वजह से ही। पौधे हमारे लिए जीवनदायिनी हैं और इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।

इस मौके पर विजय प्रताप सिंह की धर्मपत्नी वेणुका प्रताप खुल्लर, पार्षद राकेश भड़ाना, राजू सहित ग्रीन ब्रिेड वृक्षारोपण की तमाम टीम मौजूद रही। इसके बाद विजय प्रताप के निवास पर उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा और लोग बधाई देने आते रहे। विजय प्रताप ने अपने जन्मदिन पर जनता से मिले अपार प्यार और स्नेह के लिए आभार प्रकट किया और जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करता रहूंगा, यही मेरा ध्येय है। इस मौके पर सांसे फाउंडेशन के अध्यक्ष जसवंत पवार ने भी जन्मदिन के अवसर पर कदम का पौधा विजय प्रताप के हाथों से लगवाया।

बजट बहुत ही निराशाजनक है: विजय प्रताप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत ही निराशाजनक बजट है। महंगाई, बेरोजगारी,महिला सुरक्षा ,किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी या खाद में सब्सिडी जैसा कुछ नहीं किया गया। यानि थोथा चना बाजे घना वाला बजट है। बजट को वित्तीय संतुलन बिगाडऩे वाला और देश की अर्थव्यवस्था को डांवाडोल करने वाला बताते आमजन की इच्छाओं के विपरीत बताया। उन्होंने आगे कहा कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज युवा निधि योजना है। इस सरकार ने अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने वाले प्रत्येक युवा को 5000 रुपये देने की घोषणा की है। इससे यह साबित होता है कि यह सरकार राहुल गांधी के विचारों को कॉपी कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page