KhabarNcr

मिशन जागृति की चित्रकला प्रतियोगिता में 2 अक्तूबर को हजारों बच्चे भाग लेंगे

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 27 सितंबर, मिशन जागृति के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमे संस्थापक प्रवेश मलिक अध्यक्ष विवेक गौतम , मुख्य सलाहकार मीनू गुप्ता , मुख्य संरक्षक योगी तेजपाल सिंह एवम संस्थापक सदस्य कविंदर चौधरी ने संबोधित किया । अध्यक्ष विवेक गौतम ने बताया कि इस बार फरीदाबाद में कला के क्षेत्र में 2 अक्टूबर को सेक्टर 12 के हुडा कन्वेंशन सेंटर में सुबह 6 बजे एक इतिहास बनाने जा रही है । उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के साथ साथ दिल्ली एनसीआर से बच्चे भी इसचित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ।

लगभग हर स्कूल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भेजे जा चुके है । जिन स्कूल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म नही पहुंचे वो ऑनलाइन भी रजिस्टर करवा रहे है एवम जो बच्चे सीधा सेक्टर 12 आयेगे वो भी आ सकते है । कविंद्र चौधरी ने कहा कि मिशन जागृति पिछले 16 साल से लगातार बिना रुके बिना थके काम कर रही है । इस बार के विषय भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम से लिए गए है इसके अलावा एक रोड सेफ्टी भी विषय होगा । मीनू गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चो की छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकलती है । योगी तेजपाल ने सभी बच्चों को आह्वाहन किया कि सभी सुबह 6 बजे से पहले सेक्टर 12 पहुंच जाए ।

संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में सी दास ग्रुप , रेडियों महारानी , आई ए एक्स एन, रोटरी फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन , इनफिनिटी, सनराइज हॉस्पिटल , एनसीआर इंफोटेनमेंट, मेट्रो प्लस, किरण पैकेजिंग,इसके अलावा नीरज चावला , कुलदीप , वीरेंद्र मेहता बी आर भाटिया , मनोज आहूजा विजय अदलखा , दीपक चौधरी , अनिल फगना , नरेश गोयल, ओ पी सहगल , इंदरपाल सिंह , यस झाझोरिया, भावना चौधरी, सुरेश गोयल , अश्वनी चौधरी, डॉक्टर हेमंत बरुआ , पंडित सुरेंद्र बबली, विजय कालरा, संदीपिका वशिष्ठ वरुण श्योकांद, प्रेम सिंह फागना रविंद्र मलिक , दीपक यादव मनोज अग्रवाल, गौरव भारद्वाज, साहिल नंबरदार, नीति पाहुजा, राजीव गोयल , रेखा श्रीवास्तव, दीपक सिंह, प्रवीण, प्रेमलता, पूजा शर्मा, कृष्ण कपासिया, राजवीर सिंह ,कश्मीर सिंह ,चमन गोयल ,निसार खान, मनीष त्यागी, साहिल मग्गू ,राजेश मदान, अतर सिंह, प्रेमपाल ठाकुर , ज्ञान प्रकाश शर्मा ,डॉक्टर नमिता सिंह ,हुकुम भाटी ,डॉक्टर कमल चौधरी ,विजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, रणवीर सिंह , आर पी हंस रोजी दुग्गल, सचिन खंडूजा, संजय बंसल साथियों ने मदद करी है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page