फरीदाबाद: 19 दिसंबर, बड़खल क्षेत्र के एनआईटी एरिया में आजकल तीन नंबर सी ब्लॉक और एफ ब्लॉक के निवासी खासे परेशान है कारण यह है कि उनके पास बजाज फाइनेंस के नाम से फोन आता है और किसी शख्स का नाम बोल कर उनसे बात कराने की बात कहता है, कि वह मेरा फ़ोन नहीं उठा रहा आप उनसे मेरी बात कराओ क्योंकि उनका लोन का बैलेंस अभी बाकी है, जिसके पास फोन आता है वह कहते है, कि क्या आपने लोन देने से पहले मुझसे पूछा, क्या मेरा फोन नंबर वेरीफाई किया कि मैं उसको लोन दे रहा हूं क्या आप उसको या मुझे जानते हो, लेकिन वह कहता कि उसने आपको बड़े भाई या बहन के तौर पर आपका नंबर दिया था इसलिए हम आपसे पूछ रहे हैं, पता नहीं बताने पर उनको धमकाया जाता है पुलिस थाने में जाने की धमकी दी जाती है कि आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देंगे और आपको परेशान करते रहेंगे फोन करते रहेंगे।

