फरीदाबाद: 19 दिसंबर, बड़खल क्षेत्र के एनआईटी एरिया में आजकल तीन नंबर सी ब्लॉक और एफ ब्लॉक के निवासी खासे परेशान है कारण यह है कि उनके पास बजाज फाइनेंस के नाम से फोन आता है और किसी शख्स का नाम बोल कर उनसे बात कराने की बात कहता है, कि वह मेरा फ़ोन नहीं उठा रहा आप उनसे मेरी बात कराओ क्योंकि उनका लोन का बैलेंस अभी बाकी है, जिसके पास फोन आता है वह कहते है, कि क्या आपने लोन देने से पहले मुझसे पूछा, क्या मेरा फोन नंबर वेरीफाई किया कि मैं उसको लोन दे रहा हूं क्या आप उसको या मुझे जानते हो, लेकिन वह कहता कि उसने आपको बड़े भाई या बहन के तौर पर आपका नंबर दिया था इसलिए हम आपसे पूछ रहे हैं, पता नहीं बताने पर उनको धमकाया जाता है पुलिस थाने में जाने की धमकी दी जाती है कि आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देंगे और आपको परेशान करते रहेंगे फोन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि शहर में फेक कॉल और फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड तैयार करके, मोबाइल, स्कूटी, बाइक आदि का लोन लेकर बैंक व फाइनेंस कंपनी से ठगी करने के मामले आ रहे है, तो इससे आप अगर बचना चाहते हैं और आपके पास ऐसी कोई कोई कॉल आती है तो आप अपने नजदीक पुलिस चौकी पर संपर्क करें और उन्हें सारी बात बताएं। क्योंकि आजकल ऐसे साइबर ठगी के गिरोह बहुत सक्रिय हो रहे हैं जो आपको फोन करेंगे और कहेंगे कि आप इस शख्स से बात कराओ क्योंकि उन्होंने लोन लिया है और लोन कि किस्त जमा नहीं करा रहे हैँ तो इस पर आप कहेंगे कि क्या आपने लोन देने से पहले मुझसे पूछा या कोई वेरिफिकेशन कॉल आई तो आप ऐसे कैसे मुझे फोन कर सकते है, ऐसा ही एक और मामला तीन सी में रहने वाली महिला के पास भी आया है उनके फोन पर एक कॉल आती हैं जो अपने आप को बजाज फाइनेंस का बताता है और कहता है कि यह नंबर आपकी बहन का है और उसने लोन चुकता नहीं किया है उनसे मेरी बात कराओ तो महिला ने कहा कि वह उनकी पड़ोसी है और इस लोन के बारे में कुछ भी नहीं जानती तो वह फोन करने वाला व्यक्ति महिला के साथ अभद्र टिप्पणी करता है और बार बार फोन करने की धमकी देता है।
और वहां निवासियों ने बताया कि बजाज फाइनेंस वालों के फ़ोन की रिकार्डिंग हमारे पास है, हांलाकि वंहा के निवासियों ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है उन्होंने कहा कि अगर आगे कोई और ऐसा फोन आता है तो वह पुलिस चौकी को लिखित में शिकायत देंगे।