बल्लबगढ: 24 अगस्त, फरीदाबाद जिले में हर रोज लगाए जाने वाले वैक्सीन कैम्प में हजारों लोग वैक्सीन लगवा कर अपने आप को सुरक्षित कर रहे है लेकिन पहली डोज लगवाने वालो के लिए सरकार के आदेश है कि वो अपनी दूसरी डोज को समय पर ही लगवाए ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहने के साथ साथ इस भयंकर बीमारी से बचाव कर देश को सुरक्षित रखने में सहयोग कर सके। जी हाँ ये कहना है फरीदाबाद के (सीएमओ )जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता का , उन्होंने कहा कि वे हर रोज वैक्सीन कैम्प में पहुँचकर निरक्षण कर रहे है और लोगो को दूसरी डोज के लिए जागरूक कर रहे है। फरीदाबाद के सीएमओ डॉ विनय गुप्ता और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ की भगतसिंह कालोनी के एक निजी स्कूल में आयोजित वैक्सिंन कैम्प में पहुँचे जहाँ कालोनीवासियों ने डॉक्टरों की टीम ओर टिपर चंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ गजराज , डॉ मानसिंह, विनोद गोस्वामी,कैलाश वशिष्ठ, विक्की अनेजा, संजय, दुर्गपाल सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।