KhabarNcr

व्यापारियों ने निगम आयुक्त का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत

फरीदाबाद: 10 जून, हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा लीज की दुकानों को फ्रीहोल्ड करने पर दुकानदारों में हर्ष की लहर है। इसी सिलसिले में आज नगर निगम आयुक्त गरिमा मित्तल से उनके कार्यालय में जिलेभर की मार्केटों के प्रधानों ने मुलाकात कर फ्रीहोल्ड दुकानों की गाइडलाइनों पर चर्चा की। इस दौरान व्यापारियों द्वारा निगम आयुक्त का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। निगम आयुक्त से मुलाकात करने वालों में जिला अध्यक्ष राम जुनेजा, प्रदेश सचिव नीरज मिंगलानी व प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद वासुदेव अरोड़ा प्रधान 7-10 मार्केट, देवेंद्र रत्रा, हरकिशन वर्मा, सागर दुआ, बलजीत अरोड़ा, विनोद अहूजा, सचिन भाटिया, मनीष शर्मा, पवन भाटिया, गांधीजी व लाली जी समेत अनेक प्रधान शामिल रहे।
नगर निगम आयुक्त से मुलाकात के बाद जिला अध्यक्ष रामजुनेजा ने कहा कि लीज की दुकानों को फ्रीहोल्ड करवाने की व्यापारिक संगठनों ने लड़ाई काफी अर्से से लड़ी जा रही थी, जिसमें अब उन्हें सफलता मिली है। यह लीज के दुकानों में बैठे व्यापारियों के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के व्यापारियों ने कभी भी अपने सब्र को टूटने नहीं दिया। कई सरकारें आई और गई, मगर किसी ने भी व्यापारियों के हित में दुकानों को फ्रीहोल्ड करने का आदेश जारी नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी सुध ली है। सरकार ने लीज की दुकानों को फ्रीहोल्ड करने का निर्णय लेकर उन सभी को राहत पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए वह सरकार के सदैव आभारी रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page