बल्लबगढ: 17 अक्टूबर, सिविल सर्विसेज नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी द्वारा भाग लेने और कैप्टन अशोक कुमार की टीम में शामिल होकर गोल्ड मेडल लेने पर हरियाणा रोडवेज दिल्ली डिपो के कर्मचारी सतीश कुमार कंडक्टर को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बधाई दी और शॉल भेंट कर उसका स्वागत और सम्मान किया । परिवहन मंत्री शर्मा ने टीम के कैप्टन सहित समस्त टीम को बधाई दी है।
बता दें कि गत 23 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक शाहाबाद कुरुक्षेत्र में यह नेशनल हॉकी चैंपियनशिप हुई थी , इस चैंपियनशिप में कुल 28 टीम ने भाग लिया था। गोल्ड मेडल लेने वाली टीम में हरियाणा रोडवेज के दिल्ली डिपो से कंडक्टर सतीश कुमार ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी है।