KhabarNcr

परिवहन मंत्री शर्मा ने गणेश भोंड़े को गुलदस्ता भेंट कर साईकिल यात्रा पर दी बधाई

फरीदाबाद: 16 अगस्त, एसजीएम नगर के रहने वाले गणेश भोंड़े ने 1 मई 2021 से कोरोना मुक्ति का संदेश और पर्यावरण बचाव के साथ साथ साइकिल का महत्व लेकर अपने पैतृक गांव महाराष्ट्र के वाडेगाव से शुरू की गई। साइकिल यात्रा 13 जुलाई को 11हजार 111 किलोमीटर पूरी करने के बाद आज गणेश भोंड़े हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा जी के कार्यालय में पहुँचे । इस मौके पर गणेश भोंड़े ने बताया कि वह महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर  और जम्मू से वापिस मुंबई और फिर फरीदाबाद अपने घर पहुँचा है और हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा जी मिलने ले लिए आया है इस मौके पर गणेश भोंड़े  को परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर उसकी सफल यात्रा पर बधाई दी।

You might also like

You cannot copy content of this page