KhabarNcr

परिवहन मंत्री ने किया शहीद गुलाब सिंह सैनी कम्युनिटी सेंटर जनता को समर्पित

फरीदाबाद (बल्लबगढ): 20 जून, हरियाणा के परिवहन एवं  खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सैनी समाज की आन बान शान शहीद गुलाब सिंह सैनी के नाम से वार्ड 38 में करीब 1 करोड़ 40 लाख की लागत से से बनाए गए शहीद गुलाब सिंह सैनी कम्युनिटी सेंटर जनता को समर्पित किया है।। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वार्ड 38 भीम बाग स्थित करीब 3 हजार गज से ज्यादा जगह मे कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण कराया था । इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने  वार्ड 38 के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सामुदायिक भवन से गरीब लोगों को फायदा पहुंचेगा , अब यहां आसपास रहने वाले सभी लोग अपनी बेटी की शादियां व अन्य सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम इस सामुदायिक भवन में कर सकेंगे। बता दे कि सैनी समाज ने  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मांग की है कि 18 57 की क्रांति में शहीद राजा नाहर सिंह के साथ शहीद हुए गुलाब सिंह सैनी के नाम पर इस कम्युनिटी सेंटर का नाम रखा जाए। परिवहन मंत्री ने सैनी समाज की आन बान शान शहीद गुलाब सिंह सैनी इनाम पर अपनी सहमति देते हुए इस कम्युनिटी सेंटर का नाम शहीद गुलाब सिंह सैनी रखवाया है।  आज सुबह सबसे नये भवन में पहले हवन का आयोजन किया गया और उसके बाद इमारत का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद उमा बुद्धा सैनी,पार्षद सविता तंवर, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद हरप्रसाद गोड़,जगत भूरा, राकेश गुर्जर,लखन बैनीवाल, गजेंद्र वैष्णव, बृजलाल शर्मा , पारस जैन, दर्शन ठाकुर, राजकुमार, योगेश शर्मा, लक्ष्मण यादव , सैनी समाज के प्रधान सुभाष सैनी, संतोष सैनी, डॉक्टर नरेंद्र, व यशमोहन सैनी सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page