KhabarNcr

पलक मदान को हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया सम्मानित

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 18 जून, पंडित एलआर कॉलेज ऑफ फार्मेसी कबूलपुर बांगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद कि बी फार्मा की छात्रा पलक मदान को उच्च शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार पंडित मूलचंद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी व हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा, चेयरमैन हरियाणा सरकार हुकम सिंह भाटी, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, भाजपा नेता सोहनपाल छोकर ने भी छात्रा पलक मदान को शुभकामनाएं दी।

उच्च शिक्षा मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व प्रिंसिपल रवि मल्होत्रा बधाई देते हुए कहा कि आपके फार्मेसी कॉलेज ने पलक मदान छात्रा को इस काबिल बनाया कि उसने आज हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त कर हमारे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है, मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने पलक मदान के साथ आए उनके माता-पिता व परिवार के लोगों को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं फरीदाबाद की बेटी पलक मदान के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं भविष्य में और हर क्षेत्र में बिटिया पलक मदान इसी तरह फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करती रहे।

इस मौके पर छात्रा पलक मदान के परिवार से पिता दीपक मदान, माता ज्योति मदान, ताऊ राजकुमार मदान, रमेश मदान भाई एडवोकेट धीरज मदान, लवीश मदान, आईआईटी प्रोफेसर पियूष मदान, मामा संदीप, मामी साक्षी वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार वोहरा एवं समाजसेवी सरदार परविंदर सिंह उपस्थित रहे।

You might also like

You cannot copy content of this page