फरीदाबाद: 14 अगस्त, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आज फरीदाबाद में ऑटो चालकों द्वारा जिले के बीके अस्पताल से ऑटो तिरंगा यात्रा शुरू करते हुए बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक होते हुए सेक्टर 3 बल्लभगढ़ के बाद सेक्टर 8 प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर समापन किया। ऑटो तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे शेर मोहम्मद, शहाबुद्दीन, नेपाल राघव, संजय बॉबी और फखरुद्दीन ने बताया कि आज देश का सौभाग्य है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जैसे देश के प्रधानमंत्री मिले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बढ़ाने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है जिस अभियान में देश का हर नागरिक बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है और लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरुक कर रहा है प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी ऑटो चालकों का सेक्टर 8 कार्यालय पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर और बुक्का देकर के स्वागत किया। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर सभी ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए पहले 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज देश की आन बान शान तिरंगा की खातिर देश का नौजवान सीमाओं पर हम सब की सुरक्षा के लिए तैनात खड़ा है यदि देश की सीमाएं सुरक्षित रहेगी तो हम सब सुरक्षित रहेंगे इसलिए सबसे देश और देश का तिरंगा है।
यह भी पढ़ें