परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा ने सेक्टर 3 के पानी के बूस्टर और सेक्टर 3 डिस्पोजल का निरक्षण किया
|
बल्लबगढ़: 01 अप्रैल, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा ने सेक्टर 3 के पानी के बूस्टर और सेक्टर 3 डिस्पोजल का निरक्षण किया।
टिपरचंद शर्मा ने कहा शहरवासियों को पीने के पानी की दिक्कत नही आएगी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ,केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ़ में पानी के लिए 44 करोड़ रुपए मंजूर किये है उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हर रोज सुबह पानी की सप्लाई को अब 2 घण्टे की बजाय 3 घण्टे रखा जाएगा चालू रखा जाएगा। सुबह पानी की सप्लाई के दौरान बिजली का कट होना परेशानी बन रहा था जिस बारे में परिवहन मंत्री के भाई टिपरचंद शर्मा ने बिजली विभाग के एक्सईएन नीरज दलाल से फोन पर बात की और बिजली विभाग की तरफ से अब पानी की सप्लाई के दौरान बिजली नही काटी जाएगी। अब सुबह सेक्टर 3 के बूस्टर की सप्लाई रहेगी नियमित रहेगी यह सप्लाई सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक चलेगी। इस मौके पर राकेश गुर्जर,एसडीओ जगवीर,पुरन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, रमेश भारद्वाज, बी के गुप्ता, जय सिंह,ओमप्रकाश शर्मा, कार्तिक वशिष्ठ, मनीष यादव सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।