KhabarNcr

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह कार्यक्रम

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 12 नवंबर, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट श्री सनातन धर्म महाबीर दल नंबर 1 में तुलसी विवाह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पूरे हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सभी रस्में पूरी की गई और लोगों ने इसमें बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि तुलसी विवाह कार्यक्रम में शालिग्राम परिवार की ओर कमल चोपड़ा व अंजू चोपड़ा शामिल हुए, जबकि तुलसी परिवार की तरफ से सुभाष कुकरेजा व सोनाली कुकरेजा शामिल हुए। इस दौरान मंगल गीत गाए और श्रद्धापूर्वक श्रद्धालुओं ने इस विवाह को सम्पन्न करवाया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाने का संदेश देते है। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह कार्यक्रम आज पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।

इस दौरान शालिग्राम परिवार की ओर से लोग बारात के रुप में यहां आए और उनका स्वागत किया और विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह के साथ ही अब लोगों के शादी-ब्याह भी आरंभ हो जाएंगे और यह सभी रीति रिवाज हमें अपनी संस्कृति और हमारे देश की महानता का हमें ज्ञान कराते है। उन्होंने लोगों को देवउठनी एकादशी की बधाई देते हुए समाज में सुख-समृद्धि की कामना की।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के साथ-साथ 3 नंबर स्थित मिलाप स्मृति श्री हनुमान मंदिर में भी धूमधाम से यह विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बाद में बाबा खाटू श्याम के जन्मदिवस पर केक काटा गया और बाबा का गुणगान किया गया। 

इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक राजेश भाटिया व उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, तथा तपस्या मेहरा, जाहनवी भाटिया, शैला कपूर, लाज अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, अर्चना नरूला, मंदिर के चेयरमैन-बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, प्रचार मंत्री-रिंकल भाटिया दलपति-अजय शर्मा उप-दलपति-आशीष अरोड़ा प्रेम बब्बर, विशाल भाटिया, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, गगन अरोड़ा, भव्य मलिक, मुकुल कपूर, विक्रम, संदीप भाटिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page