फरीदाबाद:- 21 मई, क्राइम ब्रांच एनआईटी ने नशे के इंजेक्शन बेचने के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान लखन पुत्र सुरेश चंद निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद और सोनू उर्फ काका निवासी डबुआ फरीदाबाद के रूप में हुई है। आपको बताते चलें कि क्राइम ब्रांच एनआईटी को सूचना मिली थी कि दो आरोपी नशा करते हैं जो कि नशे के इंजेक्शन भी अपने साथ रखते हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को थाना सारण इलाके से धर दबोचा मौके पर आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 Panlab इंजेक्शन बरामद किए। जिस पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं आईपीसी की धारा 188, 51 DM Act 2005 के तहत मामला थाना सारण में दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों ही नशा करने के आदी है एक साथ नशा करते हैं आरोपीयान खुद नशा करने के लिए एवं जानकारों को इंजेक्शन बेचते थे। क्राइम ब्रांच एनआईटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।