KhabarNcr

एनएचपीसी द्वारा ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2024’ के अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 22 मई,
स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत एनएचपीसी द्वारा दिनांक 21 मई 2024 को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर.पी. गोयल, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी, उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी और आर.के. चौधरी, निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएं), एनएचपीसी और एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्मिकों ने फरीदाबाद के बुढ़िया वाला नाला (राष्ट्रीय महत्व का स्मारक) पर बने ऐतिहासिक मुगल ब्रिज पर सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। एनएचपीसी कार्मिकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी इस श्रमदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 16 मई से 31 मई 2024 तक एनएचपीसी अपने निगम मुख्यालय सहित पूरे देश में स्थित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, परियोजनाओं और पावर स्टेशनों में ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2024’ मना रही है। इस पखवाड़े के दौरान, एनएचपीसी अपने सभी कार्यस्थलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण/पौधारोपण, नुक्कड़ नाटक, सफाई किट/सैनिटरी पैड का वितरण, स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिताओं जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रही है ।

You might also like

You cannot copy content of this page